December 23, 2024

कोरोना से लड़ने में आयुर्वेद सबसे कारगर

0
download - 2020-11-08T200516.488

पिछले महीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए आयुर्वेदिक दवाओं के उपयोग की अनुमति दी थी, लेकिन इससे डेढ़ महीने पहले से भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेद अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में गिलोय घनवटी के कोरोना पर असर को लेकर रिसर्च शुरू हो चुका था। इस रिसर्च की रिपोर्ट आ गई है। इसके मुताबिक गिलोय घनवटी कोविड संक्रमण खत्म कर सकती है। कॉलेज में जुलाई से सितंबर के बीच भर्ती हुए 30 कोविड मरीजों पर पहला क्लीनिकल ट्रायल किया गया था।

इन्हें 15-15 की संख्या में ग्रुप ए और बी में बांटा गया। तब सभी का औसत ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 95 था। ग्रुप ए के 15 मरीजों को दिन में दो बार 500-500 एमजी गिलोय घनवटी दी गई। जबकि ग्रुप बी के मरीजों को पहले दिन 800 एमजी और उसके बाद रोज 400 एमजी हाईड्रोक्सी क्लोरोक्वीन टैबलेट (एचसीक्यूएस) दी गई। इन मरीजों को और कोई दवा नहीं दी गई। यह अध्ययन गिलोय घनवटी और एचसीक्यूएस के असर को जानने के लिए किया गया। दवा देने के पांचवें दिन सभी की आरटीपीसीआर जांच कराई गई। गिलोय घनवटी ले रहे 66.66 फीसदी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि ग्रुप बी के 53 फीसदी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव रही। पांच दिन बाद फिर कोविड जांच हुई। इस बार घनवटी लेने वाले 93.3 फीसदी मरीज निगेटिव निकले। एचसीक्यूएस से 66.6 फीसदी स्वस्थ हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed