पटाखा भंडारण की जाँच हेतु टीम गठित
धमतरी: दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर धमतरी अनुभाग के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा विस्फोटक मानक के अनुरूप पटाखा भंडारण की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी धमतरी के द्वारा दो दल का गठन किया गया है।
दल क्रमांक 1 में प्रभारी तहसीलदार ज्योति मसियारे, नगर पालिक निगम के उप अभियंता कामता नागेंद्र, राजस्व निरीक्षक नगर निगम देवेंद्र चंदेल, हेमंत नेताम तथा राजस्व निरीक्षक रुद्री देवा मरकाम शामिल हैं। इसी तरह दल क्रमांक 2 में नायब तहसीलदार राहुल शर्मा, नगर पंचायत आमदी के सीएमओ महेंद्र साहू, जनपद पंचायत धमतरी के सीईओ अमित दुबे, राजस्व निरीक्षक नगर पंचायत आमदी नान्हुराम ध्रुव तथा राजस्व निरीक्षक कोलियारी अजय दुबे शामिल हैं।