ट्रेन में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय शातिर चोर को RPF ने धर दबोचा, आरोपी कई बड़ी घटनाओं को दे चुका हैं अंजाम
रायपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराधो को देखते हुए पुलिस बेहद सक्रिय हैं और ट्रेनो में भी चोरी की वारदात को देखते हुए RPF एक्टिव मोड में हैं। लगातार अभियान चलाकर बदमाशो को गिरफ्तार कर रही हैं इसी कड़ी में आज राजधानी के आसपास चलती ट्रेन में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला अंतर राज्ययीय शातिर चोर को RPF की टेम ने गिरफ्तार किया हैं। RPF रायपुर की टीम ने शातिर चोर सौरभ पुरांडे को गिरफ्तार कर लिया हैं
बता दे, आरोपी पिछले दिनों गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस और त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस में चोरी की बड़ी घटना को दिया अंजाम दिया था आरपीएफ़ ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से मिली सोने की अंगूठियां,मोबाइल और नगदी बरामद कर लिया हैं।