December 25, 2024

Exclusive Video: कलेक्ट्रेट कार्यालय नक्सलियों के टारगेट में, बढ़ाई गई सुरक्षा

0
bastar

संवाददाता: विजय पचौरी

बस्तर: छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है मुख्य दार से कलेक्टर के चेंबर तक जाने वाले लोगों की 3 लेयर में जांच हो रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=COy0XrKUdgM

दरअसल एक बार फिर दंतेवाड़ा पुलिस को इस बात की सूचना मिली है कि नक्सलियों का टारगेट दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय है सूचना से हड़कंप मच गया है और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है पहली बार सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था दंतेवाड़ा में चर्चा का विषय जरूर है दरअसल इससे पहले कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर की ऐसी सुरक्षा कभी देखी नहीं गई।

करीब महीने भर पहले पांच लाख का इनामी नक्सली बुधरा खुद एक सरपंच के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक घुस गया था इस सूचना के बाद पुलिस मुस्तैद हुई है आने जाने वाले की चेकिंग 3 लेयर में की जा रही है दंतेवाड़ा के कलेक्ट्रेट कार्यालय की रेकी करने नक्सली पहुंचा था इसकी जानकारी किसी को नहीं लग पाई थी पुलिस ने अंदरूनी गांव में अपने मुखवीर है उनसे जानकारी मिली शहर तक अब नक्सली पहुंचने की सूचना पर एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने सतर्कता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई है ताकि कोई घटना ना हो सके।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अंदरूनी गांव के कुछ सरपंच जनपद सदस्य के नक्सलियों से संपर्क की जानकारी मिली और यहां नक्सलियों से मिलने भी गए थे कई बार उन्हें समझाइश भी दी गई है कलेक्टोरेट पर भी नक्सली हमला कर सकते हैं इसकी सूचना भी मिली है लेकिन नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को हम कामयाब नहीं होने देंगे कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर कई दफ्तर हैं ऐसे में सावधानी जरूरी है इसलिए यहां आने जाने वालों की जांच हो रही है किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है जांच कराना सामान्य है जिन्हें भी दफ्तर में काम है वह बेहिचक जांच करा कर जा सकता है

बाइट: दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *