Exclusive Video: कलेक्ट्रेट कार्यालय नक्सलियों के टारगेट में, बढ़ाई गई सुरक्षा
संवाददाता: विजय पचौरी
बस्तर: छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है मुख्य दार से कलेक्टर के चेंबर तक जाने वाले लोगों की 3 लेयर में जांच हो रही है।
दरअसल एक बार फिर दंतेवाड़ा पुलिस को इस बात की सूचना मिली है कि नक्सलियों का टारगेट दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट कार्यालय है सूचना से हड़कंप मच गया है और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है पहली बार सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था दंतेवाड़ा में चर्चा का विषय जरूर है दरअसल इससे पहले कलेक्टोरेट और एसपी दफ्तर की ऐसी सुरक्षा कभी देखी नहीं गई।
करीब महीने भर पहले पांच लाख का इनामी नक्सली बुधरा खुद एक सरपंच के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय तक घुस गया था इस सूचना के बाद पुलिस मुस्तैद हुई है आने जाने वाले की चेकिंग 3 लेयर में की जा रही है दंतेवाड़ा के कलेक्ट्रेट कार्यालय की रेकी करने नक्सली पहुंचा था इसकी जानकारी किसी को नहीं लग पाई थी पुलिस ने अंदरूनी गांव में अपने मुखवीर है उनसे जानकारी मिली शहर तक अब नक्सली पहुंचने की सूचना पर एसपी दंतेवाड़ा अभिषेक पल्लव ने सतर्कता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाई है ताकि कोई घटना ना हो सके।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अंदरूनी गांव के कुछ सरपंच जनपद सदस्य के नक्सलियों से संपर्क की जानकारी मिली और यहां नक्सलियों से मिलने भी गए थे कई बार उन्हें समझाइश भी दी गई है कलेक्टोरेट पर भी नक्सली हमला कर सकते हैं इसकी सूचना भी मिली है लेकिन नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को हम कामयाब नहीं होने देंगे कलेक्ट्रेट कार्यालय के अंदर कई दफ्तर हैं ऐसे में सावधानी जरूरी है इसलिए यहां आने जाने वालों की जांच हो रही है किसी को भी भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है जांच कराना सामान्य है जिन्हें भी दफ्तर में काम है वह बेहिचक जांच करा कर जा सकता है
बाइट: दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव