December 25, 2024

‘राम वन गमन’ पर्यटन परिपथ बाइक रैली का पारागांव में हुआ भव्य स्वागत

0
index

रायपुर/आरंग: राम वन गमन पर्यटन परिपथ बाइक रैली का आरंग के पारागांव पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।14 दिसंबर को राज्य के दो सिरों कोरिया जिले के सीतामढ़ी-हरचौका तथा सुकमा जिले के रामाराम से शुरू हुई रैली का आज चंदखुरी में समापन होगा।जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत पूरा मंत्रिमंडल और विधायकगण उपस्थित रहेंगे।

आरंग के पारागांव में सबसे पहले सुकमा से निकली रथयात्रा और बाइक रैली पहुँची जिसे अभनपुर के विधायक धनेंद्र साहू प्रतिनिधित्व कर रहे थे।पारागांव पहुँचने पर रथ और बाइक सवारों का आत्मीय स्वागत किया गया।इसके कुछ देर बाद सीतामढ़ी-हरचौका से भी रथ और बाइक रैली पारागांव पहुँची।इसके बाद दोनों छोर से पहुँची बाइक रैली पारागांव में एक साथ जुड़कर चंदखुरी के लिए प्रस्थान किया।

इस दौरान आरंग नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चन्द्राकर के साथ नगर पालिका आरंग के समस्त पार्षद और एल्डरमैन,जिलापंचायत सदस्य,जनपद पंचायत के सदस्य गण के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भारी उत्साह के साथ रथयात्रा और बाइक रैली का स्वागत किया। इसके बाद रायपुर कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन, एसएसपी अजय यादव,जिला पंचायत सीईओ गौरव कुमार सिंह के अलावा जिले और आरंग के आला अधिकारियों ने रथयात्रा और बाइक रैली को आगे के लिए प्रस्थान करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed