December 25, 2024

लोहे के एंगल से भरी ट्रक दीवारें तोड़ती हुई घुसी घर में, बाल-बाल बचे परिवार के लोग… मुआवजे को लेकर मोहल्ले वालों ने किया चक्का जाम

0
IMG-20201217-WA0109

भिलाई/खुर्सीपार। भिलाई के न्यू खुर्सीपार में लोहे के एंगल से भरी एक अनियंत्रित ट्रेलर दो मकान की दीवारों को तोड़ते हुए घर में घुस गई। जिस मकान में यह ट्रेलर घुसा उसमें बच्चों सहित परिवार के 8 लोग सो रहे थे। गनीमत यह रही कि जिस कमरे में सभी सो रहे थे वहां तक ट्रेलर नहीं पहुंचा और सभी लोगों की जान बच गई। इस घटना में ट्रेलर चालक बुरी तरह घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मामले में खुर्सीपार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

ट्रेलर दीवार तोड़कर मकान में घुसा

बुधवार देर रात ट्रेलर के अनियंत्रित होकर दो मकानों के दीवार तोड़कर घर मे जा घुसी इस घटना में घर मे सो रहे परिवार को किसी प्रकार नुकसान तो नही हुआ लेकिन मकान का पिलर तोड़ ट्रेलर अंदर तक घुसकर फंस गई है। ट्रेलर की चपेट में एक और मकान भी आया, दोनों मकान मलबे में तब्दील हो गए हैं। जिस मकान में ट्रेलर पूरी तरह से घुसा उसमें परिवार के सभी लोग सो रहे थे। मकान के पिलर को तोड़ता हुआ ट्रेलर घर में घुसा लेकिन जिस कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे वह जगह सुरक्षित रही। ट्रेलर में 25 टन से भी ज्यादा लोहे के एंगल लोड है। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक नशे में था।

मुआवजा की मांग को लेकर मोहल्ले वालों ने किया चक्काजाम

घटना की जानाकरी लगते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगो इक्क्ठा हो गए जिसके बाद दोनो मकान में हुए नुकसान का मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम किया गया पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर सड़क से हटा गया लेकिन ट्रक मालिक द्वारा घटना स्थल का मुआयना करने के बाद नुकसान राशि देने की मांग को लेकर दुबारा चक्काजाम किया गया जिसके बाद ट्रक मालिक घटनास्थल पहुंचकर दोनो मकान मालिकों द्वारा नुकसान हुए मकानों को सुधारकर देने की बात पर सहमति बनी जिसके लोगो का आंदोलन समाप्त किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed