December 24, 2024

छत्तीसगढ़ सरकार के 2 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने पर विधायक विकास उपाध्याय ने गिनाई उपलब्धियां, कहीं यह बड़ी बात…

0
IMG_20201217_152927

रायपुर। प्रदेश सरकार के 2 वर्ष होने के बाद छत्तीसगढ़ में सभी जगह कांग्रेस कार्यकर्ता रैली प्रेसवार्ता करके 2 साल में किए गए कार्यों तथा उनकी उपलब्धियों को बता रही है। इसी कड़ी में आज विधायक विकास उपाध्याय ने वीडियो जारी करके प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

काहा- ”परिवर्तन ” के मेरे संकल्प को आप सब ने ही साकार किया है , निरंतर में प्रयास करता रहा हूँ कि आप सबके बीच रहकर आपके हक़ की लड़ाई लड़ सकूँ , आपको वह सब मिले सके जिसके लिए आपने मुझे विधनसभा में विधायक बनाकर भेजा है , अपनी कर्म भूमि (पश्चिम) को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए मुझे सतत संघर्ष और प्रयास करते रहना है ,

बेहतर से सर्वश्रेष्ठ के इस सफर को आप सबके मार्गदर्शन से ही पार करना संभव है ! निश्चित ही मेरे द्वारा कुछ गलतियां हुई होंगी जिसके लिए में क्षमा प्रार्थी हुँ । सफलतम 2 वर्ष की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।
आइये आने वाले समय को स्वर्णिम बनाते हुए पश्चिम का परचम पूरे देश में लहरा दे …

https://youtu.be/JJSLtlqDwNo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed