किसान आंदोलन: देशभर में प्रदर्शन के बीच फिर वार्ता की तैयारी में सरकार
नई दिल्ली: देश मे किसानो का आंदोलन जारी हैं। कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर 19 दिनों से जारी किसान आंदोलन ने सोमवार को देशव्यापी रूप ले लिया। वहीं सरकार ने किसानों के मनाने के लिए अगले दौर की बैठक की तैयारियों के संकेत दिए। कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि 10 और संगठन सरकार के साथ आ गए हैं। हम कृषि कानूनों की हर धारा पर बात करने को तैयार हैं। जल्दी ही बैठकर बातचीत की अगली तारीख तय की जाएगी। नरेंद्र तोमर ने किसानों को मनाने की रणनीति बनाने के लिए सोमवार को फिर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
शाह के घर पर दोनों मंत्रियों के बीच आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। तोमर ने कहा कि सरकार किसी भी वक्त किसानों से बात करने के लिए तैयार है। तोमर ने कहा कि किसानों के साथ वार्ता की अगली तारीख तय करने के लिए सरकार उनसे संपर्क में है। बैठक निश्चित रूप से होगी। हम किसानों के साथ संपर्क में हैं। सरकार किसी भी समय बातचीत के लिए तैयार है। किसान नेताओं को तय करके बताना है कि वे अगली बैठक के लिए कब तैयार हैं।