सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर PM मोदी, अमित शाह ने किया नमन, कहा- ‘इनका व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं’
नई दिल्ली: भारत के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री और लौह पुरुष के नाम से मशहूर सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 70वीं पुण्यतिथि है। 31 अक्तूबर, 1875 को गुजरात के खेड़ा में उनका जन्म हुआ था। उनका 15 दिसंबर 1950 को मुंबई में दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें नमन किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे। अमित शाह ने सरदार पटेल को भारत की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा, सरदार पटेल जी का जीवन और व्यक्तित्व इतना विराट है, जिसे शब्दों में पिरो पाना संभव नहीं है। सरदार साहब भारत की एकता और शक्ति के प्रतीक हैं, उन्होंने जटिल से जटिल समस्याओं का समाधान कर एक अखंड भारत को आकार दिया। उनका दृढ़ नेतृत्व और राष्ट्र समर्पण सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहेगा।