Exclusive Video: दक्षिण बस्तर के घोर नक्सल क्षेत्र पहुँचे दो जिले के आला अधिकारी, ग्रामीणों का जाना हाल
संवाददाता: विजय पचौरी
बस्तर: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खात्मे के लिए सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों द्वारा नक्सलियों का खात्मा कर उनके नापाक इरादों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार पुलिस के द्वारा नए कैंप की स्थापना एवं सिविक एक्शन कार्यक्रम किया जाता है।पुलिस का उद्देश है कि इस इलाके से नक्सलवाद का खात्मा विश्वास विकास और सुरक्षा से ही नक्सलवाद का होगा खात्मा बस्तर में तैनात बस्तर आईजी सुन्दर राज पी दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव दंतेवाड़ा कलेक्टर और सीआरपीएफ के आला अधिकारी दंतेवाड़ा के घोर नक्सल क्षेत्र कमारगुड़ा पहुंचे।
ग्रामीणों से उनका हाल जाना और मेडिकल सुविधाएं अन्य सामग्री वितरण की यह पूरा इलाका नक्सल प्रभावित इलाका है और बाइक से ही सभी अधिकारी इस इलाके में पहुंचे थे अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ बैठकर भोजन किया और ग्रामीणों का हालचाल जाना बस्तर पुलिस का मुख्य उद्देश है कि इन इलाकों से नक्सलियों का खात्मा नक्सली नहीं चाहते हैं कि इन इलाकों में विकास हो और ग्रामीण जागरूक हो बस्तर पुलिस लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही है।
नक्सलियों का साथ ना दें और अपनी बेहतर जिंदगी जिए धीरे-धीरे ग्रामीणों को नक्सलियों की खोखली विचारधारा समझ में आ रही है और वह भी पुलिस का साथ दे रहे हैं ताकि इन इलाकों में विकास हो सके ग्रामीणों ने आला अधिकारियों को अपने साथ पाकर खुशी जाहिर की पुलिस का पहला मकसद यह होता है कि नक्सली समर्पण करें और मुख्यधारा में जुड़े जो नक्सली गोली चलाएगा उसका जवाब गोली से भी दिया जाएगा अब इन इलाकों में धीरे-धीरे नक्सलियों को पुलिस की बात भी समझ में आ रही है और नक्सली लगातार समर्पण कर मुख्यधारा में प्रवेश भी कर रहे हैं।