January 3, 2025

VIDEO: तेदुंआ और हिरण के खाल की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों में फाॅरेस्ट विकास समिति का चैकीदार भी शामिल

0
3

संवाददाता: शोभा चंद्रकार

महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने वन्य प्राणी तेंदुआ एवं हिरण की खाल तस्करी करने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

https://www.youtube.com/watch?v=-8M3WKF-ox4

बता दें तीनो आरोपी बलौदा बाजार के रहने वाले है ,वही जब्त खाल की कीमत बाजार में 30 लाख रूपये आंकी गई है । आपको बता दे कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की बार जंगल क्षेत्र में कुछ लोगों ने तेंदुए एवं हिरण का शिकार कर ग्राम बरनाईदादर झगरनडीह चैक के पास उनका खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। उसके बाद पुलिस ने ग्राम बरनाईदादर झगरनडीह चैक के पास से तीन लोगों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पकडे गये तीनों आरोपी शेख शाहब्बुद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी थरगाॅंव जिला बलौदा बाजार , बलिराम बरिहा उम्र 52 वर्ष निवासी कुम्हारी जिला बलौदा बाजार एवं जोहन बरिहा उम्र 50 वर्ष निवासी कुम्हारी जिला बलौदा बाजार कीे तलाशी लेने पर दो बोरे में रखें एक नग तेदुएं का खाल व एक नग हिरण का खाल बरामद हुआ। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तेदुए को बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में एक माह पूर्व तीर कमान से शिकार कर उसका खाल निकाले थे । जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 25 लाख रूपये है और हिरण का दो माह पहले शिकार किये थे ।

हिरण के खाल की कीमत 5 लाख रूपयें है । तीनो आरोपियों मंे मास्टर मांइड जोहन बरिहा है ,जो बार नवापारा में दैनिक वेतन भोगी पर चैकीदार के पद पर कार्य कर रहा था । बलिराम बरिहा शिकारी था ,जो तीर कमान से शिकार करता था और शेख शाहब्बुद्दीन फेरी वाला था । पकडे आरोपियों से पुलिस ने एक तेंदुए की खाल ,एक हिरण की खाल ,तीर कमान ,दो नग मोबाइल आदि जब्त कर वन्य संरक्षण अधिनियम की धारा 9,39(ख ),51,52 के तहत कार्यवाही कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed