विश्व राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर जिला अध्यक्ष शशिकांत को ‘लायंस क्लब’ ने किया सम्मानित ,धूर नक्सल क्षेत्र से शहर के प्रशासन से न्याय दिलाने का मिला सम्मान
संवाददाता: कामिनी साहू
राजनांदगांव: आज देश मे विश्व मानवाधिकार दिवस मना रहे है वही छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजनांदगांव जिले के गुरुद्धारा चौक के पास स्थित लायंस क्लब के तत्वावधान मे मनाया गया वही इस अवसर पर मानवाधिकार से जुडे लोगो का आमंत्रित थे और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजनांदगांव राजगामीय सम्पादा के अध्यक्ष विवेक वासनिक , अशोक चौधरी ,प्रोफेसर द्रिवेदी , लाल सर ,वरिष्ठ जैन सर,दुर्ग के सत्यप्रकाश ,लायंस क्लब के.प्रमोद.बागढी ,अमलेन्दु हाजरा ने विश्व राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के संगोष्ठी परिचालन का कार्यक्रम किया जिसमे लोगो की समस्याओ की आवाज बुलंद कर न्याय दिलाने का काम किया। और धूर नक्सल क्षेत्र से शहर के प्रशासन से न्याय दिलाने का काम कराने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष शशिकांत का लायंस क्लब ने सम्मान किया है।
वही इस कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियों ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए कहा की 1942 में सभी देश अपने अधीन दबाने का काम करते थे लेकिन विश्व मे शांति बनाये रखने के लिए विश्व मानव अधिकार का गठन किया और विश्व मानव अधिकार संगठन ने शांति की बात समाने रखी। गठन के बाद मानव का क्या अधिकार है? किस तरह उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करा सके? लोगो के समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अन्याय को रोकने के लिए शिक्षा ,स्वास्थ्य,महिलाओं के साथ मनुष्य के अधिकार को दिलाने के लिए 10 दिसंबर 1945 मे मानवाधिकार आयोग का गठन करने का प्रस्ताव लाया गया तीन साल बाद 1948 मानव अधिकार आयोग का गठन हुआ ।