Exclusive: हाथ में AK-47 लिए सुकमा पुलिस अधीक्षक दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नक्सलियों की राजधानी, जवानों का बढ़ाया मनोबल, देखें विडियो
संवाददाता: विजय पचौरी
सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खत्म के लिए CAF/BSF/CRPF के सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न अभियान चलाया जा रहा हैं और नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम किया जा रहा हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ सुकमा पुलिस अधीक्षक के एल ध्रुव अपने दो दिन के दौरे मे नक्सलियों की राजधानी पहुँचे। एसपी ध्रुव ने मोटरसाइकल पर जगरगुंडा, दोरनापाल से सुकमा के सबसे खतरनाक इलाके चिंतागुफा,बुरक़ापाल,चिंतलनार,नरसापुरम कैम्प का निरीक्षण करते हुए जगरगुंडा पहुँचे।
एसपी केएल ध्रुव ने चिंतागुफा के पास चल रहे सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार को जल्द निर्माण पुरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान सुकमा एसपी के एल ध्रुव ने सभी कैंपों मे रुक के जवानों का मनोबल बढ़ाया और जगरगुंडा से मोटरसाइकल पर सवार होकर एसपी नवीन कैम्प कमारगुडा पहुँचे जहाँ सीआरपीएफ़ अधिकारियों से चर्चा किया ,इस दौरान दंतेवाड़ा डीएसपी आप्स भूपत, जगरगुंडा थाना प्रभारी अशोक यादव ,एसआई आसीस कंसारि, समाजसेवी एवं नक्सलविरोधी विचारक फ़ारूख अली मौजूद रहे। जगरगुंडा मे सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने लोगों से चर्चा की एवं उनकी समस्यायें जानी साथ ही दोरनापाल से जगरगुंडा कमारगुडा होते हुए दंतेवाड़ा तरफ़ सड़क निर्माण पुरा जल्द करवाने एवं जल्द नक्सल समस्या ख़त्म करने की बात कही।