December 25, 2024

स्पेशल डीजी आरके विज ने डॉयल 112 का किया निरीक्षण, किसानों से प्राप्त सूचनाओं को तत्काल खाद्य विभाग को उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

0
IMG-20201210-WA0061


रायपुर: मुख्यमंत्री के द्वारा किसानो की शिकायतो को डायल 112 द्वारा सुने जाने के निर्देश दिये गये थे। इसी कड़ी में आर.के. विज, (विशेष पुलिस महानिदेशक) द्वारा आज छत्तीसगढ़ डायल 112 कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेंटर, सिविल लाईन रायपुर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान मनीष शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवायंे) एवं पुलिस अधीक्षक डायल 112 धर्मेन्द्र सिंह, पीडब्लुसी व टीपीएल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। किसानो की समस्या के संबंध में प्राप्त सूचनाओ को तत्काल खाद्यन्न विभाग छ.ग. शासन को अवगत कराने एवं उनसे समन्वय बनाये जाने के निर्देश दिये गये।

अभी तक विभिन्न जिलो से 408 किसानों की शिकायतें प्राप्त हुई। निराकरण हेतु संबंधित विभाग को स्थानान्तरित किया गया एवं संबंधित किसानो को भी शिकायत दर्ज होने की सूचना एसएमएस के माध्यम से दी गई। साथ ही जिला कंट्रोल रूम के माध्यम से संबंधित जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों को प्राप्त शिकायतों के संबंध में निराकरण हेतु सूचना तत्काल भेजी गई। किसानों से संबंधित शिकायतों के कारण डायल 112 में प्राप्त शिकायतों में 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

विशेष पुलिस महानिदेशक आर. के. विज द्वारा डायल 112 के अधिकारीयों को निर्देश दिये गये कि किसानो की शिकायतो को गंभीरता से ले तथा खाद्य विभाग से समन्वय बनाये रखा जावे जिससे किसानो से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकण कराये जाने की कार्यवाही की जा सके। साथ ही डायल 112 के अधिकारियों की एक टीम खाद्य विभाग द्वारा संचालित राज्य कंट्रोल रूम का भ्रमण करने के निर्देश दिये जिससे दोनो विभागो के आपसी समन्वय से किसानो की शिकायतों को सुना जावे एवं तुरंत निराकरण किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *