छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने की प्रेसवार्ता, कहा- आंदोलन के दूसरे चरण में फेडरेशन देगी धरना एवं निकालेगी रैली
राजनांदगाॅव: आज छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा एवं सचिव राजेश चटर्जी के आव्हान पर फेडरेशन के राजनांदगाॅव जिला शाखा द्वारा महासचिव सतीश ब्यौहरे एवं जिला संयोजक डाॅ. के.एल.टाण्डेकर के नेतृत्व में पदाधिकारीगण एवं सदस्यगणों ने अपनी लंबित मांगो के समर्थन में प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन एवं जनता के सामने अपना पक्ष रक्खा। यह प्रेसवार्ता स्थानीय प्रेस क्लब,रायपुर नाका, राजनांदगाॅव में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के सतीश ब्यौहरे, डाॅ. के.एल.टाण्डेकर, संजय तिवारी, रफीक खान, सी.एल.चंद्रवंशी, उत्तम फंदियाल, सुदेश यादव, विनोद मिश्रा ने संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया की द्वितीय चरण का आंदोलन दिनांक 11 दिसंबर को कलेक्ट्रट भवन राजनांदगाॅव के सामने स्थित एटीएम के सामने फ्लाईओव्हर के नीचे प्रातः 11 बजे से धरना प्रदर्शन एवं दोपहर 2 बजे से शांतिपूर्ण रैली निकाल कर नगर भ्रमण का अयोजन किया जायेगा। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की यह रैली कलेक्ट्रेट भवन राजनांदगाॅव के एटीएम के सामने, फ्लाईओव्हर के नीचे से प्रारंभ होकर महावीर चैक, मानवमंदिर चैक, गुरूद्वारा चैक, भदौरिया चैक से भ्रमण कर वापस कलेक्ट्रेट भवन राजनांदगाॅव के एटीएम के सामने समापन होगी।
इस द्वितीय चरण के आंदोलन अंतर्गत रैली एवं धरना प्रदर्शन के विषय में फेडरेशन के जिला संयोजक डाॅ. के.एल.टाण्डेकर एवं महासचिव सतीश ब्यौहरे ने बताया कि राज्य के कर्मचारी-अधिकारी, शासन के उपेक्षापूर्ण रवैये से व्यथित एवं क्षुब्ध होकर इसके विरोध में 11 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में चरणबद्ध आंदोलन अयोजितक कर रहे हैं और ’कलम रख, मशाल उठा’ के नारे के साथ अपने हक एवं जायज मांगों के लिये संघर्ष का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस आंदोलन को राज्य शासन के विभिन्न 50 से अधिक कर्मचारी एवं अधिकारी संगठनों का समर्थन प्राप्त है जो राज्य शासन से अपनी मांगो को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिये कमर कस चुके हैं।
छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन राजनांदगाॅव जिला के इस प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से बी.एस.मंडावी, सी.एल.चंद्रवंशी, हरीशचंद यादव, रफीक खान, अरुण देवांगन रविकांत यादव हरीश भाटिया राघवेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह प्रशांत सुखदेवे संतोष चौहान पीएल साहू भीषम ठाकुर, सुश्री गीता जुरेशिया, शिव देवांगन, रामनारायण बघेल, मिलिन्द तायवाडे़, अजीत दुबे, विनोद यादव, सिद्धार्थ चैरे, परस राम झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, करीम खान बुक्की, सोहन निषाद, जगदीश्वर ठाकुर रामदुलार साहू, मुकेश साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। फेडरेशन के इन पदाधिकारियों ने बताया कि इस आंदोलन का यह दूसरा चरण 11.12.2020 को प्रदेश के सभी 28 जिलों में जिला मुख्यालय स्तर पर वादा निभाओ, स्वाभिमान रैली आयोजित होना प्रस्तावित है जबकि तृतीय चरण 19.12.2020 को राजधानी रायपुर में वृहद स्तर पर आयोजित वादा निभाओ रैली के रूप में परिणीत होगा जिसमें राज्य के कोने-कोने से पहुॅचकर शासकीय सेवकगण अपनी लंबित मांगो के समर्थन में जंगी प्रदर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि फेडरेशन के द्वारा प्रथम चरण का आंदोलन 01 दिसंबर को सफलतापूर्वक विशाल मशाल रैली के रूप में राजनांदगाॅव जिला मुख्यालय में आयोजित हो चुका है।