हाथरस कांड में पत्रकार की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को नोटिस भेजा
नई दिल्ली; सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के हाथरस कांड की पीड़िता के घर जा रहे केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन की गिरफ्तारी के मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सिद्दीकी की ओर से बहस करते हुए कहा, प्राथमिकी में उनके खिलाफ कोई अपराध नहीं बताया गया है। वह पांच अक्टूबर से जेल में हैं। जब हम मजिस्ट्रेट से पत्रकार से मिलने की अनुमति मांगने गए, तो उन्होंने कहा कि जेल जाओ।