December 23, 2024

दिल पहुंचा रहा हेलिकॉप्टर एंबुलेंस हुआ क्रैश, दिल सुरक्षित

0
dil-1024x678

लॉस एंजिलिस: लॉस एंजिलिस में हेलिकॉप्टर एंबुलेंस से लाया जा रहा दिल प्रत्यारोपण से पहले ही हादसे का शिकार हो गया। लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों और दमकलकर्मियों की सजगता और तत्परता की बदौलत उसे तुरत-फुरत प्रत्यारोपण का इंतजार कर रहे मरीज तक पहुंचा दिया गया। दरअसल, हेलिकॉप्टर ने प्रत्यारोपण के लिए दिल लेकर सैन डिएगो से पूर्वी लॉस एंजिलिस के लिए उड़ान भरी थी। दोपहर करीब 3:15 बजे हॉस्पिटल की छत पर बने हेलिपैड पर लैंडिंग से पहले वह अचानक घूमने लगा और क्रैश हो गया।

आठ सीटर अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के परखच्चे पूरी छत पर फैल गए। खुशकिस्मती से पायलट को मामूली चोटें आईं और दो स्वास्थ्यकर्मी बाल-बाल बच गए। तत्काल पहुंचे बचावकर्मियों ने हाइड्रोलिक उपकरण से हेलिकॉप्टर को काटा और दिल वाले बॉक्स को निकाला, जो भीतर सुरक्षित पड़ा हुआ था। उन्होंने बॉक्स एक अन्य स्वास्थ्यकर्मी को दिया। वह ऑपरेशन थिएटर की ओर भागने के लिए तेजी से मुड़ा, लेकिन हेलिकॉप्टर के मलबे से टकराकर गिर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed