पाकिस्तान की एयरलाइनों को दुनिया के 188 देश लगा सकते हैं बैन
पाकिस्तान: पाकिस्तान की एयरलाइनों को दुनिया के 188 देशों में जल्द ही प्रतिबंध लगाया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) द्वारा जरूरी पायलट लाइसेंसिंग और अन्य मुद्दों पर वैश्विक मानकों को पूरा करने में नाकाम रहने के कारण पाकिस्तान पर यह मार पडऩा तय माना जा रहा है।
पाकिस्तानी अखबार ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यूनÓ ने इस आशय की रिपोर्ट प्रकाशित करते हुए कहा है कि लाइसेंस घोटाले के कारण ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के अलावा कुछ मुस्लिम देश पहले ही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की उड़ानों को प्रतिबंधित कर चुके हैं। द नेशनल टाइम्स ने भी एक रिपोर्ट में कहा कि 3 नवंबर को पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी (पीसीएए) को आईसीएओ ने इस बाबत बाकायदा एक पत्र लिखा है।
आईसीएओ ने अपने 179वें सत्र की 12वीं बैठक में अपने सदस्य देशों को अहम सुरक्षा चिंताओं से लिए एक मैकेनिज्म को मंजूरी दी थी। इसके बाद ही उसने पीसीएए को गंभीर चेतावनी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक अपने पत्र में आईसीएओ ने कहा है कि पायलट लाइसेंसिंग और अन्य मामलों में वैश्विक मानक पूरा करने में नाकाम रहने के चलते पाक एयरलाइनों की उड़ानें 188 देशों में रोकी जा सकती हैं।