महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, राज्य परिवहन बस पलटने से 7 लोगों की मौत, 30 घायल
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बिंद्रावन टोला गांव के पास राज्य परिवहन की एक बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं
हादसे की सूचना मिलन के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को गोंदिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोंदिया पुलिस ने यह जानकारी दी है।