December 23, 2024

SDM के सरकारी वाहन की टक्कर से पहली कक्षा का छात्र घायल, जांच में जुटी पुलिस

0
BeFunky-design-74-1-1-768x432

गरियाबंद।जिले के देवभोग में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां निजी स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे पहली कक्षा के छात्र को एसडीएम के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, घटना दोपहर के समय उस वक्त हुई जब देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले हुए थे। बस स्टैंड के पास एसडीएम के सरकारी वाहन ने अचानक छात्र को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद पास से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां एसडीएम भी कुछ ही देर में पहुंचे।

हादसे के बाद बच्चे के परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। यादव समाज के अध्यक्ष सुशील यादव भी अस्पताल पहुंचे और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग और परिजन आरोपी चालक की मेडिकल जांच (एमएलसी) कराने की मांग करने लगे। इस पर देवभोग थाना प्रभारी ने आरोपी चालक लेखराम ठाकुर के खिलाफ एमएलसी प्रपत्र भरा, और डॉक्टर की जांच में चालक के शरीर में 156 प्वाइंट एल्कोहल की पुष्टि हुई। थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि डॉक्टर द्वारा शराब की पुष्टि की गई है, जबकि बल्ड यूरीन जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। फिलहाल, आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह हादसा 15 दिन के भीतर एसडीएम तुलसी दास के वाहन से हुआ दूसरा हादसा है। इससे पहले 13 नवंबर की रात एसडीएम के निजी वाहन का एक्सीडेंट धवलपुर के पास हुआ था, जिसमें वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस वक्त एसडीएम वाहन में बैठे हुए थे, जबकि वाहन का संचालन नायब तहसीलदार कर रहे थे।यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और मामले में प्रशासन द्वारा जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed