December 23, 2024

राहुल-प्रियंका समेत मोदी सरकार पर जमकर बरसे विपक्षी नेता, जानिए किसने क्या कहा?

0
rahul-gandhi-pti-img-1679729217

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की रैली जारी है। इस रैली को इंडिया गठबंधन की शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। रैली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, एमके स्टालिन, फारूख अब्दुल्ला समेत करीब 28 नेता मंच पर मौजूद हैं। बता दें, इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने 17 मार्च को मुंबई में लोकसभा चुनाव का अपना बिगुल फूंका था और चुनाव तारीख की घोषणा के बाद विपक्षी गठबंधन की यह दूसरी बड़ी रैली है।

  1. एनडीए की मेरठ में हुई रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा, “इन्हें लगता है कि मोदी इनसे डर जाएगा, लेकिन मेरे लिए ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ है. आज बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे है.”
  2. दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की रैली हुई. इस रैली को ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का नाम दिया गया है.
  3. इंडिया गठबंधन की रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है​ कि लोकसभा के इस चुनाव में बीजेपी ‘मैच फिक्सिंग’ का प्रयास कर रही है.
  4. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने विपक्षी दलों की महारैली में कहा- पीएम मोदी ने मेरे पति को जेल में डाला है.
  5. इस रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल आप चिंता नहीं कीजिए, पूरा देश आपके साथ है.’
  6. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर जाकर उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया. पीएम मोदी भी इस अवसर पर मौजूद थे.
  7. गुजरात टाइटन्स का रविवार को अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर सनराइज़र्स हैदराबाद से मुक़ाबला हो रहा है. हैदराबाद ने गुजरात के सामने जीत के लिए 163 रन का लक्ष्य रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed