फिर से रुलाएगा कोरोना, छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मिले इतने मरीज
दुर्ग में शनिवार को अचानक कोरोना के 10 नए केस मिल गए हैं। वहीं बालोद में एक नए संक्रमित की पहचान की गई है।
बालोद में एक नए संक्रमित की पहचान की गई है। पिछले 24 घंटे में 11 नए केस मिले हैं, जो चिंता की बात है। सप्ताहभर पहले 23 मार्च को दुर्ग में एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी। इसलिए वहां केस बढ़ना चिंता की बात है। हालांकि जिस मरीज की मौत हुई, उन्हें दूसरी बीमारी भी थी। प्रदेश में संक्रमण 4.56 फीसदी पहुंच गई है। यह पूरे सीजन में सबसे ज्यादा है।
शनिवार को कुल 241 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 11 पॉजीटिव केस आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केस भी 5 से बढ़कर 14 हो गए हैं। होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे दो लोग स्वस्थ हुए हैं। श्री बालाजी मेडिकल कॉलेज के चैयरमेन डॉ. देवेंद्र नायक और सीनियर चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा के अनुसार कोरोना के केस आते रहेंगे, पूरी तरह खत्म नहीं होंगे। जिन्हें दूसरी बीमारी है, उनके लिए कोरोना अब भी खतरा बना हुआ है। ऐसे लोग मास्क लगाकर संक्रमण से बच सकते हैं।