इस हफ्ते धरती की ओर आएंगे कई ऐस्टरॉइड, कोई हाई-सुपरसोनिक से भी तेज तो कोई चांद से ज्यादा करीब, जानें कितना खतरा
इस हफ्ते धरती के पास से कई गुजरने वाले हैं। इनमें से किसी के टकराने पर धरती को किसी नुकसान की आशंका तो नहीं है लेकिन अपने-आप में ये काफी अहम हैं। इसलिए अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA इन पर नजर रख रही है। इनमें से एक की दूरी धरती और चांद से भी कम है जबकि एक का आकार मिस्र के विशाल पिरामिड से भी ज्यादा बड़ा।
हाई-सुपरसोनिक से भी ज्यादा स्पीड
ऐस्टरॉइड 465824 (2010 FR) धरती की ओर 50,530 किमी प्रतिघंटा (14 किमी प्रतिसेकंड) की रफ्तार से आ रहा है और यह 6 सितंबर को करीब से गुजरेगा। यह स्पीड हाई-सुपरसोनिक स्पीड से भी ज्यादा है। पृथ्वी की कक्षा से गुजरने की वजह से इसे Apollo श्रेणी का ऐस्टरॉइड घोषित किया गया है। इससे कोई खतरा नहीं है लेकिन सोलर सिस्टम के ग्रहों और सूरज के गुरुत्वाकर्षण का असर ऐस्टरॉइड पर हो भी सकता है। इसलिए इन्हें स्टडी किया जाता है।
अक्टूबर में आएंगे करीब 10 ऐस्टरॉइड
सितंबर से लेकर अक्टूबर के बीच कई ऐस्टरॉइड पृथ्वी की ओर आने वाले हैं। इनमें से एक 2011 ES4 मंगलवार को ही पृथ्वी के करीब से गुजरेगा। इसकी दूरी पृथ्वी और चांद से भी कम होगी। हालांकि, यह भी खतरनाक नहीं है। यह 9 साल में एक बार धरती के करीब आता है, इसलिए वैज्ञानिक इसे स्टडी करने के लिए इस मौके का इंतजार करते रहते हैं। इसके बाद बुधवार को 2020 PG6 नाम का ऐस्टरॉइड आएगा। करीब 10 ऐस्टरॉइड अक्टूबर के महीने में आएंगे।
अमेरिकी चुनाव से एक दिन पहले आएगा ऐस्टरॉइड
कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से एक दिन पहले 2 नवंबर को ऐस्टरॉइड 2018 VP1 के धरती से टकराने की आशंका जताई गई थी। इस ऐस्टरॉइड के धरती से टकराने की संभावना 0.41% है। हालांकि, बावजूद इससे नुकसान का खतरा नहीं है। दरअसल, कार के आकार का यह ऐस्टरॉइड इतना छोटा है कि वायुमंडल में प्रवेश करते ही यह टूटकर जल जाएगा और धरती पर धूल बनकर गिर जाएगा।