घाटी में सुरंग बना पाक से लाया गया हथियारों का जखीरा, आतंकियों की साजिश बेनकाब
सेना के जवानों ने रामपुर सेक्टर में रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं। सेना ने बिना देरी किए सर्विलांस ग्रिड ऐक्टिव किया। निगरानी शुरू कर दी गई। सोमवार की सुबह निगरानी के बाद तलाशी शुरू की गई और रामपुर सेक्टर में भारी मात्रा में गोला, बारूद, हथियार और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बरामदगी से आतंकियों की बड़ी साजिश नाकामयाब हुई है।