श्वेता ने शेयर किया सुशांत का रांची के एक स्कूल वाला वीडियो, लिखा- ये था मेरा भाई
श्वेता ने एक इमोशनल करने वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें सुशांत नजर आ रहे हैं। यह वीडियो रांची के किसी स्कूल का है, जिसमें सुशांत को संभवत: बतौर गेस्ट आमंत्रित किया गया है। इस वीडियो में नजर आ रहे बच्चे नेत्रहीन नजर आ रहे हैं, जो ऐक्टर के सामने अपना परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं।
सुशांत इन बच्चों को परफॉर्म करते हुए देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं और फिर अंत में वह अपनी सीट से उठकर उन बच्चों के पास पहुंचते हैं और उन्हें गले से लगा लेते हैं। श्वेता ने अपने भाई की इन्हीं खूबियों की एक झलक भर दिखाने की कोशिश की है और गर्व करते हुए लिखा है- ये था मेरा भाई। अपने पोस्ट के साथ श्ववेता ने तीनों हैशटैग #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR का इस्तेमाल किया है।
इसके अलावा श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें सुशांत अपने दोनों हाथों से मिरर इमेज में लिखते नजर आ रहे हैं। श्वेता ने बताया है कि यह दुर्लभ प्रतिभा, दुनिया में 1 पर्सेंट से भी कम लोगों में होती है और यह सुशांत में था। इस वीडियो में सुशांत ‘nothing is impossible’ लिखते नजर आ रहे हैं।