मोहम्मद साहब के कार्टून को फिर छापेगा फ्रांस का शार्ली ऐब्डो, कहा- हम कभी नहीं झुकेंगे
फ्रांस की व्यंगात्मक साप्ताहिक मैगजीन () ने ऐलान किया है कि वह (Prophet Mohammed) के अति विवादित कार्टून को फिर छापेगा। शार्ली ऐब्डो के ऑफिस पर जनवरी 2015 में हुए आतंकी हमले की सुनवाई भी बुधवार से शुरू हो रही है। इसी के कारण मैगजीन के प्रबंधन ने विवादित कार्टून को फिर से प्रकाशित करने का फैसला लिया है।
कार्टून के कारण गई थी 15 लोगों की जान
मोहम्मद साहब के कार्टून को प्रकाशित करने पर 7 जनवरी 2015 को शार्ली ऐब्डो के पेरिस के ऑफिस पर दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 12 लोगों को मार डाला था। मरने वालों में फ्रांस के कुछ बड़े कार्टूनिस्ट भी शामिल थे। इस मामले में पकड़े गए दो आतंकियों की सजा पर सुनवाई को लेकर जनसमर्थन जुटाने के लिए मैगजीन ने कार्टून को फिर प्रकाशित करने का फैसला किया है।
बुधवार से शुरू होगी मामले की सुनवाई
शार्ली ऐब्डो के डायरेक्टर लौरेंट रिस सौरीस्यू ने संपादकीय में लिखा कि ‘हम कभी झुकेंगे नहीं, हम कभी हार नहीं मानेंगे।’ मैगजीन इस विवादित कार्टून को अपने अगले एडिशन में छापने की तैयारी कर रही है। इस हमले के आरोप में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया था। उनकी सजा को लेकर सुनवाई बुधवार से पेरिस में शुरू हो रही है।
नए एडिशन में दिखेगा यह कार्टून
शार्ली ऐब्डो के नवीनतम एडिशन में कवर पेज पर दर्जनों कॉर्टूनों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें मोहम्मद साहब का विवादित कार्टून भी शामिल है। इस कार्टून को जीन काबूट ने बनाया था, जिनकी 2015 के हमले में मौत हो गई थी। जिसकी हेडिंग ‘यह सब, बस उसके लिए’ दी गई है। मैगजीन की संपादकीय टीम ने कहा कि यह कार्टून को फिर से प्रकाशित करने का सबसे अच्छा समय है, क्योंकि इस मुकदमे काा ट्रायल शुरू हो रहा है।