कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर जंतर-मंतर पर दिया धरना, सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई और अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की कार्रवाई और अग्निपथ योजना के विरोध में आज कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में भाग लिया।बता दे कि लोकसभा सांसद राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने वाले हैं। कांग्रेस नेता के खिलाफ पूछताछ का यह चौथा दौर है। पिछले हफ्ते, ईडी ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध के बीच सोमवार से बुधवार तक राहुल गांधी से लगभग 30 घंटे तक पूछताछ की, जिनमें से कई को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जंतर-मंतर पहुंची प्रियंका गांधीकांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी कार में राहुल गांधी के समर्थकों के साथ जंतर मंतर की ओर बढ़ीं, जहां उनकी पार्टी नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल के खिलाफ ईडी की जांच का विरोध कर रही है।