राजधानी में अग्निपथ को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट
रायपुर में भी प्रशासन हुआ अलर्ट युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अभी हाल में लांच की गई अग्निपथ योजना का विरोध अब काफी तेज हो गया है
रायपुर। रायपुर में भी प्रशासन हुआ अलर्ट युवाओं को सेना में भर्ती के लिए अभी हाल में लांच की गई अग्निपथ योजना का विरोध अब काफी तेज हो गया है जिसके चलते हालांकि रायपुर में इस तरह का कोई विरोध अब तक दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है।
आपको बता दे हर चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं, साथ ही स्टेशन बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस की निगाह बनी हुई है, चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है और पुलिस के आला अधिकारी भी शहर में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया की अग्निपथ को लेकर रायपुर में किसी तरह का विरोध नहीं देखा जा रहा है इसके बावजूद पुलिस प्रशासन अलर्ट है, सुबह से पुलिस स्टेशन सहित विभिन्न चौराहों में पेट्रोलिंग की गई है, उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की गई है कि वह किसी बहकावे में ना आएं और किसी भी तरह की शांति को भंग करने की कोशिश ना करें।