December 24, 2024

CM भूपेश बघेल देंगे विकास कार्यों की सौगात,फ्लाईओवर और अंडरब्रिज का लोकार्पण और चार पुल व पहुंच मार्ग का होगा शिलान्यास

0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जून को रायपुर शहर व जिले के आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए अनेक विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं।

images-42

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जून को रायपुर शहर व जिले के आम नागरिकों की सुविधाओं के लिए अनेक विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। यहां कमल विहार रायपुर के निकट एनएच-30 पर फ्लाई ओवर एवं अग्रसेन चौक से रामनगर मार्ग पर तेलघानी नाका के निकट रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे। साथ ही आरंग से खपरी पहुंच मार्ग में अकोली खुर्द के पास नाला में पुलिया निर्माण कार्य, टेकारी-पलौद मार्ग पर पलौद नाला में उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, बिरोदा से सिंगारभाठा मार्ग पर कोलर नाला एवं टंकी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग तथा लखना-चम्पारण मार्ग में शक्ति नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव लोक निर्माण विभाग चिंतामणि महाराज, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed