December 24, 2024

मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम पर हो रही ठगी, थाने में दर्ज कराया FIR, जानिए क्या है पूरा मामला…

0

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने शातिर ठगों के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है।

ts-1

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने शातिर ठगों के खिलाफ रायपुर के सिविल लाइन थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। अज्ञात ठगों ने मंत्री के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर विभागीय अधिकारियों से वाट्सअप पर पैसों की मांग की है। जिसके बाद पुलिस धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, शातिर ठग 7976620188 एवं 8369687927 नंबर से टीएस सिंहदेव का फोटो लगाकर विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर अमेजन-पे (Amazon Pay) गिफ्ट कार्ड के माध्यम से पैसों की मांग कर रहे थे। वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ वाणिज्यकर उपायुक्त हेमंत सिन्हा, तरुण किरण और राज्य कर अधिकारी नरेश हुर्रा ने पूरे मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को दी, जिसके बाद थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दी गई है।सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत पर धारा 417, 419, 420, 469 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पूरे मामले की विवेचना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed