December 24, 2024

न्यायालय में 14 पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

0

कुटुंब न्यायालय दुर्ग की स्थापना शाखा में स्टेनोग्राफर (हिन्दी), एवं सहायक ग्रेड-03 (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थी, 17 जून से 15 जुलाई तक आवेदन शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

stockvault-job-opportunity2594_1200x768

दुर्ग। कुटुंब न्यायालय दुर्ग की स्थापना शाखा में स्टेनोग्राफर (हिन्दी), एवं सहायक ग्रेड-03 (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थी, 17 जून से 15 जुलाई तक आवेदन शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

रिक्त पदों की संख्या 14 है जिसमें 03 पद स्टेनोग्राफर व 11 पद सहायक ग्रेड 03 के लिए है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/durg में देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed