सबसे बड़े आईपीएल सटोरी तक पहुँची कोतवाली पुलिस, कई वर्षों से पुलिस के आँखों मे धूल झोंककर चला रहा था अवैध कारोबार
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर :-बस्तर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई का दौरा जारी है। इस कार्रवाई के दौर में शहर की अवैध कारोबार करने वाली बड़ी मछली कोतवाली पुलिस के हाथों आयी है। कल आईपीएल के rcb v/s csk मैच में सट्टेबाजी का काम करने वाले ऐसे शहर के एक बड़े माफिया तक कोतवाली पुलिस पहुँचकर उसे गिरफ्तार किया है। बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश के बाद से ही बस्तर पुलिस लागातर एक्शन मोड़ पर दिख रही है। इस आईपीएल के सीजन में अभी तक 4 मामले में आईपीएल के सट्टेबाजी का काम करने वाले लोगो को पकड़ने में सफलता मिली है। पांचवे मामले में कोतवाली पुलिस ने शहर के सबसे बड़े सट्टा माफिया को पकड़ा है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान मामले की जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा rcb v/s csk मैच में सट्टेबाजी का काम कर रहे है , कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दे कर शहर के को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों की माने तो फिरोज खान उर्फ राजा के कई अवैध कारोबार चलते है। साथ ही कई क्षेत्रों में जुआ खिलाने के साथ – साथ ब्याज में पैसे देने कार्य भी किया जाता है। कई वर्षों से इस व्यक्ति के द्वारा पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अवैध कार्य किया जाता था, इस कार्यवाही के दौरान कई खुलासे के बाद इस व्यक्ति के राज खुले है अपराधियों के खिलाफ मामला 4 क जुआ एक्टर के तहत मामला पंजीबद्ध किया है