पीएल पुनिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव,कांग्रेस खेमे में मच गया हड़कंप
रायपुर – प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और वरिष्ठ सांसद पीएल पुनिया की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की खबर के बाद से पूरे कांग्रेस खेमे में हड़कंप मच गया है। उनके दो दिनों के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत से लेकर तमाम मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के मुखिया मोहन मरकाम सहित कई दिग्गज उनके संपर्क में आए हैं।
इन दो दिनों के प्रवास के दौरान उन्होंने चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लिया, जिसमें प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों सहित दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया था। इसके बाद वर्चुअल सम्मेलन में जब वे मंचासीन हुए, तब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित तमाम दिग्गज नेतागण मंच पर मौजूद थे।दिल्ली से रायपुर आने और दिल्ली वापस लौटने के दौरान भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलने पर आमदा थे, जिसके चलते सभी उनके संपर्क में आए हैं।