व्यापारी के पुत्र का अपहरण,आईपीएल मैच के लेनदेन को लेकर हुआ अपरहण, जांच में जुटी पुलिस
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगाँव – सोमानी इलाके में उड़ता पंजाब ढाबा संचालक बलजीत सिंह सेठिया के 17 साल के नाबालिग बच्चे का देर रात अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि IPL मैच में हारे पैसों की देनदारी के चलते रायपुर भिलाई,महासमुंद और सरायपाली के खाईवालों के द्वारा अपहरण की आशंका है। फिलहाल सोमानी थाना पुलिस ने धारा 363,364A,384 का अपराध दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग व्यापारी के पुत्र का देर रात अज्ञात बदमाशो ने अपहरण कर लिया है। युवक गुरप्रीत सिंह उर्फ लल्लू 17 साल के नाबालिग की तलाश में दुर्ग,राजनांदगाँव पुलिस की कई टीमें तलाश में जुटी गई है।