नगर पंचायत भटगाँव में लॉकडाउन का पालन करने अध्यक्ष ने की अपील,किसी भी आवश्यकता पर सभी वार्डो के पार्षदो के माध्यम से चर्चा कर निराकरण करे
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले मे बीती रात 9 बजे से पुरे जिले मे ही कन्टेनमेंट जोन 1 अक्टुबर तक घोषित कर लाकडाउन कर दिया गया है। जहां कोरोना संक्रमण के बढते मरीजो के मद्देनजर इस बार लाकडाउन मे कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए है। अति आवश्यक सेवाओ को छोङ सभी सेवाए बंद रहेगी। वही पेट्रोल डिजल भी शासकिय कार्यो मे लगे वाहनो को ही दिया जाएगा। लोगो को घरो पर ही रहने के अपील किए है। जहां नियमो का उल्लंघन और बेवजह घरो से बाहर निकलने वालो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही कि जाएगी। तो वही नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष भी लोगो से पेनिक न होने की अपील करते हुए लोगो को घरो मे रहने कि अपील किए….साथ ही किसी भी आवश्यकता पर सभी वार्डो के पार्षदो के माध्यम से चर्चा कर निराकरण करने की भी अपील किए। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले मे अब तक 1226 पोजीटीव मरीज मिल चुके है जिनमे 601 मरीज ठीक हो गए है वही 619 मरीजो का इलाज जारी है।तो वही छह संक्रमितो कि मौत अब तक हो चुकी है।