नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर आदिवासी युवक की हत्या,बहन को छोड़ने गया था युवक,शव को बीच रास्ते मे फेका नक्सलियों ने,जगरगुंडा थाना क्षेत्र की घटना
सुकमा – जिले में नक्सलियो ने युवक को गोपनीय सैनिक बताकर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने युवक की हत्या कर रास्ते मे शव को फेक दिया है। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए दोरनापाल भेज दिया गया है। मामला जगरगुंडा इलाके के मिसिगुड़ा गांव के पास हुई है
पुलिस के मुताबिक कुन्देड़ गांव का रहने वाला उइका हूंगा 22 वर्षीय युवक की हत्या नक्सलियों ने कर दी है और मिसिगुड़ा व कुन्देड़ के बीच शव को फेक दिया गया। मृतक उईका हूंगा के पिताजी की भी हत्या नक्सली कर चुके है। वो अपनी बहन को छोड़ने के लिए बीजापुर जिला अंतर्गत कोटकपल्ली गया हुआ था। जहां नक्सलियों ने बंधक बना दिया और 5 से 6 दिन अपने पास रखकर उसकी हत्या कर दी।शव को पीएम के लिए दोरनापाल लाया जा रहा है। वही युवक के शव के पास नक्सली पर्चा भी मिला है। जिसमें जगरगुंडा एरिया कमेटी ने मृतक को पुलिस का गोपनीय सैनिक बताते पीएलजीए द्वारा मौत की सजा दिए जाने का जिक्र किया है। पर्चे में कहा गया है कि गांव के नौजवान ऐसी गलती करने से बचें, अन्यथा जगरगुंडा शिविर में भागना पड़ेगा।