December 24, 2024

448 संविदा स्वास्थ्य कर्मीयों ने दिया सामूहिक इस्तीफ़ा

0
IMG_20200923_133119_copy_1024x574

संवाददाता –    इमाम हसन

 सूरजपुर – अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए जिले के 448 एन एच एम संविदा स्वास्थ्य कर्मियों मे से दस कर्मचारीयो पर बर्खास्तगी के बाद आज सभी एन एच एम आंदोलनकारी सामुहिक इस्तीफे के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। दरअसल सूरजपुर में कोरोना संकट के समय में जिले के साढे चार सौ संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। जहाँ ज़िले में संविदा कर्मचरियों में डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। स्वास्थ्य केन्द्रों में काम बंद कर अब ये सैकड़ों कर्मचारी बाहर निकल कर प्रदर्शन कर रहे हैं आज ज़िले के सीएमएचओ आर एस सिंह को सभी ने सामुहिक इस्तीफ़ा देने इकट्ठा हुये तो सीएमएचओ ने 10 कर्मचारियों के बर्खास्तगी का आदेश थमा दिया और सामुहिक इस्तीफा के लिये सभी कर्मचारियों को उनका आई पासवर्ड लाने को कहा जिससे उनके जगह पर वैकल्पिक व्यवस्था हो सके। वहीं बर्खास्तगी आदेश की कॉपी को कर्मचारियों ने वहीं जला दिया और सरकार विरोधी नारे भी लगाये और कहा कि इस छोटी मोटी कार्यवाही से हम डरने वाले नहीं है।आगे और उग्र आंदोलन करने कि चेतावनी दिए।और सभी ने स्वास्थ्य विभाग के आवक जावक कार्यालय में अपना इस्तीफा सौंप दिया। हलाकि अभी इस्तीफा मंजूर नही हुआ है।गौरतलब है कि हङताली एन एच एम 19 सितंबर से नियमिति करण कि मांग को लेकर अनिश्चित कालिन हङताल पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed