December 23, 2024

आदिवासी युवती गैंगरेप के मामले में पांचवे दिन पुलिस ने दर्ज की एफआईआर,3 साल पूर्व युवती के साथ हुआ था रेप, दूसरी बार 18 सितंबर को हुआ गैंगरेप, मामले के 3आरोपी नाबालिक

0
IMG_20200910_114950

संवाददाता – कामिनी साहू 

राजनांदगांव – अंबागढ़ चौकी-18 तारीख की देर शाम आदिवासी नेता की पुत्री दूसरी बार अनाचार की शिकार हो गई तथाकथित मामले में युवती के साथ तीन नाबालिग लड़कों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है ,अनाचार जैसे गंभीर प्रकरण को पहले गांव में खाप पंचायत लगाकर हर तरह से दबाने जमकर प्रपंच किया गया। मामला उजागर होने के बाद आज पांचवे दिन पीड़िता की रिपोर्ट पर मदनवाड़ा थाने में प्रकरण की एफआई आर दर्ज की गई है। तीनों नाबालिक अपचारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मदनवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर शुक्रवार को देर शाम 7: बजे के लगभग पीड़िता जंगल से सटे अपनी लारी में बाड़ी के देखभाल में लगी हुई थी इसी दौरान गांव के ही 3 नाबालिग लड़कों ने युवती को अकेला पाते हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दुष्कर्म की शिकार युवती ने पूरे घटना क्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी इसके बाद सहपाल गांव में मामले को दबाने हर स्तर पर खाप पंचायत लगाकर प्रयास किया गया, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बकायदा आरोपियों से बैठक में दंण्ड लेने का प्रस्ताव देकर पीड़िता को नजर बंद कर दिया गया था संपूर्ण अनाचार के मामला खबरों में उजागर होने के बाद ले देकर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और आज घटना के पांचवे दिन मदनवाडा थाना में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर तीनों नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया।

आदिवासी हित के नाम पर उत्पात मचाने वाले युवती के दुष्कर्म मामले में साधे रहे चुप्पी-मानपुर पुलिस अनुभाग क्षेत्र में लगातार आदिवासी बालिकाओं और महिलाओं के साथ दर्दनाक उत्पीड़न दस्तूर जारी है आदिवासी हित के नाम पर कथित आदिवासी नेता लगातार मानपुर नगर में उत्पात मचा रहे हैं और दुष्कर्म जैसे मामले में पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed