भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर कसा शिंकजा, CBI ने दायर की नई चार्जशीट
नई दिल्ली। डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर अब भारत में भी शिकंजा कसने लगा है। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (सीबीआई) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में मेहुल चोकसी सहित 21 अन्य लोगों के खिलाफ अपनी नई चार्जशीट दायर की है। सीबीआई ने अपने नए आरोप पत्र में पहली बार मेहुल चोकसी पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया है। बता दें कि हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की जद्दोजहद तेज हो गई है, फिलहाल वह अवैध तरीके से सीमा पार करने की जुर्म में डोमिनिका की जेल में बंद है। भारत में मेहुल चोकसी की संभावित वापसी के बाद की कानूनी कार्रवाई की तैयारियां की जाने लगी हैं। सीबीआई ने मेहुल चोकसी पर सबूतों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर उसपर शिकंजा करने की तैयारी कर ली है।
एजेंसी की चार्जशीट में दावा किया गया है कि चौकसी ने पीएनबी के अधिकारियों की मिलीभगत से 2017 में 165 लेटर्स ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) और 58 एफएलसी (फॉरेन लेटर्स ऑफ क्रेडिट) को धोखाधड़ी से जारी किया। सीबीआई के मुताबिक इस धोखाधड़ी से बैंक को 6,097 करोड़ ($952 मिलियन) का नुकसान हुआ और इस बात को छिपाने की कोशिश की गई। गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक से घोटाला कर विदेश फरार हुआ भारत का भगोड़ा कारोबारी मेहुल चोकसी देश वापस नहीं आने के लिए लगातार अपने सारे प्रयास कर रहा है। डोमिनिका की जेल में बंद मेहुल चोकसी भारत सरकार से बचने के लिए नए हथकंडे अपना रहा है। इस बीच अवैध एंट्री के मामले में डोमिनिका कोर्ट में सुनवाई की गई, जिसमें भारत सरकार की ओर से हलफनामा दायर किया गया। डोमिनिका हाईकोर्ट के सामने भारतीय अधिकारियों द्वारा दायर हलफनामे में कहा गया है कि भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी अभी भी एक भारतीय नागरिक है।