December 23, 2024

कल रिलीज होगी विद्या बालन की फिल्म शेरनी

0
sherni

जानिए विद्या बालनसे जुडी कुछ ख़ास बातें

मुंबई| विद्या बालन जब पहला ऑडिशन देने गई थीं तो लंबे इंतजार के बाद भी उनका नंबर नहीं आया और विद्या ने तय कर लिया कि अब ऑडिशन नहीं देंगी….. वे जाने ही वाली थीं कि बुलावा आ गया लेकिन जिस सीरियल में उनका सिलेक्शन हुआ वह कभी भी टीवी पर आया ही नहीं। यह  खुलासा खुद विद्या बालन ने किया है जिनकी फिल्म शेरनी अमेजॉन प्राइम वीडियो में 18 जून को रिलीज होने जा रही है। उसके प्रमोशन के सिलसिले में इंटरव्यूज के दौर चल रहे हैं. ऐसे ही एक इंटरव्यू में विद्या ने अपने करियर की शुरुआत में हुई चीजों पर बात की। जूम डिजिटल से बात करते हुए विद्या ने बताया कि उनकी पहली कमाई सिर्फ 500 रुपए थी. ये रकम विद्या को स्टेट टूरिज्म कैंपेन के लिए मिली थी. इस प्रिंट एडवर्टाइजमेंट में विद्या अपनी बहन, कजिन और दोस्त के साथ नजर आई थीं।

इसके लिए उन चारों को 500-500 रुपए मिले थे। वकील विद्या उस ऐड कैंपेन के लिए उनकी फैमिली को संपर्क किया गया था. इस एडवर्टिजमेंट में हिस्सा ले रहे चारों को एक पेड़ के आसपास खड़े होकर पोज देना था। विद्या बालन भी उन चुनिंदा एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने टीवी से शुरू करके फिल्मों में अपना नाम बनाया. मगर विद्या को उनका टीवी शो कैसे मिला था? विद्या उसी इंटरव्यू में आगे बताती हैं कि वो अपनी मां और बहन के साथ फिल्म सिटी गई हुई थीं. वहां एक टीवी शो के लिए उनका ऑडिशन था. मगर दिक्कत ये थी कि उस रोल के लिए 150 लड़कियों को टेस्ट किया जाना था. सुबह से शाम हो गई पर विद्या का नंबर नहीं आया. जब विद्या ने मन ही मन ये ऑडिशन नहीं देने का मन बनाया, ठीक उसी समय उन्हें टेस्ट के लिए अंदर बुला लिया गया। टेस्ट वगैरह से निपटने के बाद विद्या को इस शो के लिए फाइनल कर लिया गया. ‘ला बेल्ला’ नाम के इस शो पर काम तो शुरू हुआ मगर वो कभी टीवी पर नहीं आ पाया.

विद्या का टीवी डेब्यू हुआ एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनने वाले पहले शो से. 1995 में जी टीवी पर आना शुरू हुए इस शो का नाम था ‘हम पांच’. इसे अपने दौर के सबसे चर्चित टीवी शोज में गिना जाता है. इसमें विद्या ने राधिका माथुर का रोल किया था. विद्या के अलावा इस शो में अशोक सराफ, प्रिया तेंडुलकर और शोमा आनंद जैसे एक्टर्स ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। विद्या बालन पिछली बार ‘शकुंतला देवी’ नाम की फिल्म में दिखी थीं. वो फिल्म सीधे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. अब वो ‘शेरनी’ में आ रही हैं. ये फिल्म 18 जून को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर ही रिलीज हो रही है। ‘शेरनी’ को डायरेक्ट किया है अमित मासुरकर ने. राजकुमार राव स्टारर ‘न्यूटन’ के डायरेक्टर भी अमित ही थे. फिल्म में विद्या के साथ नीरज कबी, शरत सक्सेना, ईला अरुण, विजय राज और बृजेंद्र काला जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed