December 23, 2024

राम मंदिर निर्माण के दूसरे चरण का कार्य दिसंबर में होगा शुरू, ढांचा खड़ा करने के लिए लगाया जाएगा पत्थर

0
Ram_Mandir

अयोध्या| अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir Construction) के दूसरे चरण (Second Phase) की शुरुआत दिसंबर में होगी और इस दौरान मंदिर का ढांचा खड़ा करने के लिए पत्थर (Stone) लगाने का कार्य किया जाएगा. मंदिर के ट्रस्ट ने सोमवार को यह जानकारी दी. राम मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक, नींव भरने का कार्य अक्टूबर के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा और दिसंबर से निर्माण के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी, जिसमें भव्य मंदिर का ढांचा तैयार करने के लिए पत्थर लगाने का कार्य किया जाएगा.

राम मंदिर ट्रस्ट के न्यासी अनिल मिश्रा ने कहा, ”दिसंबर में मिर्जापुर के गुलाबी पत्थरों को लगाने का कार्य शुरू किया जाएगा और गुलाबी पत्थरों के लिए ऑर्डर दिया जा चुका है. राम जन्मभूमि में ही इन पत्थरों को काटने और तराशने का कार्य किया जाएगा. 400 फुट लंबाई और 300 फुट चौड़ाई वाली 50 फुट गहरी नींव में निर्माण सामग्री के 10 इंच मोटाई वाले मिश्रण की 50 परतें बिछाई जाएंगी.”

‘निर्माण का एक हिस्सा अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना’

कुछ दिनों पहले ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि निर्माण का एक हिस्सा इस साल अक्टूबर तक पूरा होने की संभावना है. राय ने मंदिर निर्माण से संबंधित कार्यों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मंदिर निर्माण का कार्य पूरे 24 घंटे 12-12 घंटे की दो पालियों में चल रहा है. लगभग 1.2 लाख वर्ग मीटर जमीन खोदी जा चुकी है. एक फुट की थिंक लेयर को लगाने और इसे कॉम्पैक्ट करने में 4-5 दिन लगते हैं. हम इसे अक्टूबर में पूरा करने की उम्मीद करते हैं. भगवान राम की कृपा से सभी कार्यकर्ता और इंजीनियर स्वस्थ हैं.”

उन्होंने कहा, “चार परतों को एक के ऊपर एक रखा गया है जो 400 फीट लंबा और 300 फीट चौड़ा है. रोलर के साथ एक परत दबाया जाता है और उसके बाद अगली परत रखी जाती है. हमें 40-50 परतें रखना है. इसे रोलर-कॉम्पैक्ट कंक्रीट कहा जाता है.” अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिम्मा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed