बस्तर पुलिस ने फिर किया एक नेक काम, 6 मजदूरों को खाना-पीना खिलाकर वापस भेजा झारखंड
संवाददाता : विजय पचौरी जगदलपुर
छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर पुलिस लगातार ड्यूटी के साथ-साथ ऐसे नेक काम करते दिखाई दे जाती है जो कभी कोई सोच भी नहीं सकता झारखंड पलामू जिला के रहने वाले 6 मजदूर जगदलपुर स्टील प्लांट में काम करने आए हुए थे।
देखें वीडियो:
करीब 9 महीने तक उन्होंने काम किया अब काम कराने के बाद ठेकेदार जब पैसे नहीं दे रहा था तब उन्होंने काम छोड़कर पैदल ही घर जाने का सोच लिया।
2 दिन तक भूखे प्यासे रहने के बाद वह जगदलपुर पहुंचे जहां कोतवाली में आकर उन्होंने अपनी कहानी बताएं थाना कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में तुरंत ही इनके खाने पीने की सोने की व्यवस्था की गई इसके बाद ठेकेदार को फोन लगाकर इन के अकाउंट में 12 हजार रुपये डालवा दिए गए कोतवाली पुलिस इन सभी छह लोगों को इनके घर झारखंड के पलामू भेज रही है।
वही झारखंड के रहने वाले ने बताया कि हमारा पैसा ठेकेदार नहीं दे रहा था तो हम काम छोड़ कर अपने घर जा रहे थे तभी पुलिस थाना पहुंचे जहां उन्होंने हमें खाना खिलाया रात को सोने के लिए व्यवस्था कराई गई और हमारे अकाउंट में पैसे डलवाए हम बस्तर पुलिस का धन्यवाद करते हैं।