जूही चावला की याचिका पर हो रही थी सुनवाई, सुनवाई के दौरान ही फैन गाने लगा जूही के फिल्मों के गाने
नई दिल्ली। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अजीब वाक्या सामने आया। एक शख्स वर्जुअल सुनाई के बीच में गाना गाने लगा। दरअसल दिल्ली उच्च न्यायालय में अभिनेत्री एवं पर्यावरणविद् जूही चावला की 5जी वायरलेस नेटवर्क तकनीक को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हो रही थी। इस दौरान एक व्यक्ति ने जूही चावला की पुरानी फिल्मों के गाने गाना शुरू कर दिया। ऑनलाइन सुनवाई के दौरान न्यायाधीश के निर्देश पर इस शख्स को हटाए जाने के बावजूद वह दोबारा शामिल होकर बीच-बीच में जूही चावला की फिल्मों के गीत गाने लगा। अभिनेत्री जूही चावला भी दक्षिण अफ्रीका से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान जुड़ी रहीं।
अलग-अलग नामों से सुनवाई में शामिल होने वाले व्यक्ति ने सबसे पहले चावला की मशहूर फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के’ का ‘घूंघट की आड़ में दिलबर का दीदार अधूरा रहता है’ गीत गाया, जिसके बाद उसे सुनवाई से हटा दिया गया। इसके बाद फिर से यह व्यक्ति सुनवाई में जुड़ गया और उनकी एक और फिल्म ‘नाजायज’ का ‘लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है’ गाने लगा। दोबारा हटाए जाने पर एक बार फिर व्यक्ति ने ‘मेरी बन्नो की आएगी बारात, के ढोल बजाओ जी’ गाया। अंत में व्यक्ति ने कहा कि ‘जूही मैम कहां हैं, मैं उन्हें नहीं देख पा रहा।’ इस पर न्यायाधीश ने इस व्यक्ति की आवाज को बंद करने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति जेआर मिढ़ा ने कोर्ट मास्टर को कार्यवाही रोकने को कहा और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस व्यक्ति का पता लगाने के निर्देश दिए ताकि उसे इस हरकत के लिए नोटिस जारी किया जा सके।