कलेक्टर ने कार्य में लापरवाही बरतने पर अपर कलेक्टर कार्यालय के कर्मचारी को किया निलंबित
सुकमा। सुकमा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी विनीत नंदनवार ने कार्य में लापरवाही बरतने पर अपर कलेक्टर कार्यालय में संलग्न सहायक ग्रेड-2 चंद्रशेखर चंद्राकर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्राकृतिक आपदा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रकरणों के निराकरण करने में अनावश्यक विलंब/कार्य में लापरवाही बरतने आदि के कारणवश चन्द्राकर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, एवं अपील) 1966 नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। विभागीय जांच संस्थित की गई है।
निलंबन अवधि में चन्द्रशेखर चंद्राकर, सहायक ग्रेड-2 का मुख्यालय जिला पंचायत, सुकमा नियत किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसारचंद्राकर की ओर से प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों के निराकरण के लिए विपत्ति ग्रस्त परिवार से कथित तौर पर पैसे की मांग की खबरें सामने आई थी। इसपर प्रतिक्रिया लेते हुए कलेक्टर विनीत नंदनवार की ओर से त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारी को निलंबित किया गया है।