Exclusive Video: पुलिस वाले को दबाने की कोशिश, स्टॉपर तोड़कर ट्रक ड्राइवर हुआ नौ-दो-ग्यारह
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |जगदलपुर ट्रक ड्राइवर को ऐसा शराब का जुनून था कि उसने पुलिस वालों को दबाने और स्टॉपर तोड़कर भाग निकला रात 9:45 बजे के लगभग एक ट्रक वाला चांदनी चौक पहुंचा जहां पुलिस वाले के द्वारा उसे इशारा दिया गया कि वह गाड़ी को रोके मगर उसने गाड़ी नहीं रोकी और रिवर्स गेयर में ही कई चौक चौराहों को पार करते हुए एसबीआई चौक पहुंचा जहां पहले से पुलिस ड्यूटी करके अपने घर की रवानगी कर रही थी तभी चांदनी चौक में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिस वाले उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे|
देखें वीडियो:
एसबीआई चौक में ट्रक वाले ने ट्रक को मोड़ा और पुलिस वाले को दबाने की कोशिश करते हुए स्टॉपर तोड़कर भाग निकला कई दूर तक उस ड्राइवर का पीछा किया मगर वह कहां भाग गया पता ही नहीं चला अब उस ट्रक ड्राइवर की और ट्रक की तलाश में है पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से ट्रक का नंबर निकाला जाएगा और उसे गिरफ्तार भी किया जाएगा