अजब प्रेम की गजब कहानी! पति ने पत्नी की प्रेमी के साथ करा दी शादी, फिर….
छपरा। बिहार के छपरा जिले में एक ऐसी घटना हुई है जो बॉलीवुड फिल्म हम दिल दे चुके सनम से मेल खाती है। फिल्म में अजय देवगन से शादी के बावजूद ऐश्वर्या राय सलमान खान को मिस करती हैं और अजय देवगन उन्हें उनके प्रेमी से मिलवाने चल देते हैं। इस कहानी में पति ने पत्नी को केवल प्रेमी से मिलवाया भर नहीं बल्कि उनकी शादी करा दी। ये कहानी छपरा के रौजा के एकटा की है। यहां के रहने वाले युवक ने इलाके की ही एक युवती से लव मैरिज शादी की थी। इसी बीच युवती का दिल एक दूसरे युवक पर आ गया। इसकी भनक लगते ही पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी।
हालांकि शादी होने के बाद युवती अपने नए पति के साथ मिलके पूर्व पति को कोसने लगी और उसपर मारपीट का आरोप लगाते हुए दूसरे युवक से शादी करने की बात की।युवक की पूर्व पत्नी ने ये भी कहा कि वो अब दोबारा उसका मुंह भी नहीं देखना चाहेगी। पति-पत्नी और प्रेमिका का वीडियो वायरल हो रहा है।