आज फिर बढे पेट्रोल डीजल के दाम, राजधानी में शतक की राह पर के पेट्रोल डीजल की कीमत
रायपुर| प्रदेश में भी पेट्रोल अब शतकीय कीमत की राह पर चल पड़ा है। राजधानी में भले इसकी कीमत को शतक तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा, लेकिन बीजापुर और दंतेवाड़ा में जरूर पहले कीमत सौ रुपए तक पहुंच सकती है। इस समय रायपुर में पेट्रोल की कीमत जहां 92 रुपए के करीब है, वहीं बीजापुर और दंतेवाड़ा में यह कीमत 96 रुपए के पास है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कीमत अलग-अलग है। इस माह कीमत में अब तक 17 बार इजाफा हो चुका है। शुक्रवार को कीमत 12 पैसे कम हुई है। यह पांचवी बार है, जब कीमत थोड़ी कम हुई है। इस माह अब तक कीमत में 2.98 रुपए का इजाफा हो चुका है। नए साल के पांच माह में पेट्रोल की कीमत 9.40 रुपए बढ़ी है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होती है। इस माह के पहले दिन पेट्रोल की कीमत रायपुर में 88.88 रुपए थी। इस समय यह कीमत 91.86 रुपए है। इसी के साथ अलग-अलग शहरों में यह कीमत 92 से 96 रुपए के बीच है। कीमतों में अंतर का कारण वहां की दूरी है। पेट्रोल का परिवहन जहां पर ज्यादा दूर से होता है, वहां पर कीमत ज्यादा रहती है। इस हिसाब से छत्तीसगढ़ में इस समय सबसे ज्यादा कीमत बस्तर के बीजापुर और दंतेवाड़ा में है।
नए साल में साढ़े नाै रुपए बढ़ी कीमत रायपुर में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। उसके बाद हर माह इसमें इजाफा होता रहा और अब यह 92 रुपए तक जा पहुंचा है। जनवरी से अब तक इसकी कीमत में साढ़े नौ रुपए का इजाफा हुआ है। कहां, कितनी कीमत प्रदेश के शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत की बात करें तो रायपुर कीमत 91.86 रुपए थी। इसी के साथ अन्य जिलों में बालोद में 92.84, बलौदाबाजार 92.36, बलरामपुर 93.85, बस्तर 94.65, बेमेतरा 92.34, बीजापुर 95.90, बिलासपुर 92.51, दंतेवाड़ा 95.73, धमतरी 93.13, दुर्ग 92.30, गरियाबंद 92.74, जांजगीर-चांपा 92.44, जशपुर 93.64, कांकेर 93.29, कवर्धा 92.79, कोंडागांव 93.76, कोरबा 91.89, कोरिया 92.66, महासमुंद 93.11, मुंगेली 92.96, नारायणपुर 94.41, रायगढ़ 92.79, राजनांदगांव 92.87, सुकमा 95.36, सूरजपुर 92.97 और सरगुजा में 92.90 रुपए कीमत रही।छत्तीसगढ़ : शतक की राह पर पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें आज का रेट….नए साल में साढ़े नाै रुपए बढ़ी कीमत रायपुर में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। उसके बाद हर माह इसमें इजाफा होता रहा और अब यह 92 रुपए तक जा पहुंचा है। जनवरी से अब तक इसकी कीमत में साढ़े नौ रुपए का इजाफा हुआ है। कहां, कितनी कीमत प्रदेश के शहरों में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत की बात करें तो रायपुर कीमत 91.86 रुपए थी। इसी के साथ अन्य जिलों में बालोद में 92.84, बलौदाबाजार 92.36, बलरामपुर 93.85, बस्तर 94.65, बेमेतरा 92.34, बीजापुर 95.90, बिलासपुर 92.51, दंतेवाड़ा 95.73, धमतरी 93.13, दुर्ग 92.30, गरियाबंद 92.74, जांजगीर-चांपा 92.44, जशपुर 93.64, कांकेर 93.29, कवर्धा 92.79, कोंडागांव 93.76, कोरबा 91.89, कोरिया 92.66, महासमुंद 93.11, मुंगेली 92.96, नारायणपुर 94.41, रायगढ़ 92.79, राजनांदगांव 92.87, सुकमा 95.36, सूरजपुर 92.97 और सरगुजा में 92.90 रुपए कीमत रही।