फ्लाइट में Kiss करने लगा ये पाकिस्तानी जोड़ा, एयरहोस्टेस ने उड़ाया कंबल, जानिए पूरा मामला
भूपेश एक्सप्रेस डेस्क| पाकिस्तान की एक फ्लाइट में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आ हैं। जहां एक फ्लाइट में किस करते कपल ने पूरे विमान में हर किसी को परेशान कर दिया। पाकिस्तान के कराची शहर से इस्लामाबाद ये फ्लाइट जा रही थी, उसी दौरान आसमान में कपल एक दूसरे को किस करने लगा, जिसके बाद आसपास मौजूद दूसरे यात्री बुरी तरह से भड़क गये।
फ्लाइट में किस करता प्रेमी जोड़ा – 20 मई को कराची से इस्लामाबाद जा रही पीए-200 विमान में ये वाकया हुआ है। चश्मदीदों ने कहा है कि ये कपल चौथी पंक्ति में बैठा हुआ था और लगातार एक दूसरे को किस किए जा रहा था। उसे कई लोगों ने टोका भी लेकिन उन्होंने हर किसी की बात को अनसुना कर दिया। जिसके बाद आसपास मौजूद यात्री काफी गुस्सा हो गये। एयरहोस्टेस ने भी कपल को टोका, लेकिन कपल किस करने में इतना मशगूल हो गया था कि एयरहोस्टेस की बात मानने से भी इनकार कर दिया। जिसके बाद दूसरे यात्रियों का गुस्सा देखते हुए एयरहोस्टेस ने कपल को एक कंबल दे दिया।
फ्लाइट में अश्लीलता – फ्लाइट में यात्रा कर रहे दूसरे यात्रियों ने कहा है कि कंपल ने फ्लाइट के अंदर अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी और लाख मनाने के बाद भी वो एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे।FacebookTwitterEmailWhatsAppTelegramShare