नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इस समय एक आदर्श कपल के रूप में जाना जाता है लेकिन क्या आपको पता है इससे पहले भी विराट को प्यार हुआ था और उनकी गर्लफ्रेंड थी|
ब्राजीलियन मॉडल इजाबेल…. विराट और इजाबेल की प्रेम भरी दोस्ती की दास्तान आज हम आपको बताने जा रहे हैं। साल 2012 से लेकर साल 2014 तक इजाबेल और विराट कोहली ने डेट किया और खुब सुर्खियां भी बटोरी । विराट और इजाबेल की बढ़ती नजदीकियां मीडिया की नजरों से छिप नहीं सकती थी|
हालांकि दोनों की डेटिंग का खुलासा साल 2013 में हुआ था । विराट से अपने ब्रेकअप के बाद इजाबेल ने एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलके बात की थी । उन्होंने कहा था, ‘हां, हम दो साल तक रिलेशनशिप में रहे, ये रिश्ता आपसी सहमति से खत्म हुआ ।
विराट की जिंदगी से इजाबेल के चले जाने के बाद अनुष्का शर्मा उनकी जिंदगी में आ गईं । कोहली की मुलाकात इसके अगले साल अनुष्का शर्मा से हुई और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया|