टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने पर बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी
कोण्डागांव| जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लेते हुए लगातार अभियान में लापरवाही एवं उदासीनता प्रर्दशित करने वाले प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के आदेशानुसार विकासखण्ड फरसगांव के खण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसके साहू के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। ज्ञात हो कि विकासखण्ड फरसगांव में खालेपारा ग्राम लंजोड़ा के निवासी कोरोना पाॅजिटीव मरीज जो होम आईसोलेशन में थे।
उक्त मरीज से विकासखण्ड चिकित्सा कार्यालय फरसगांव द्वारा कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दूरभाष या विडियो काॅल के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त करने हेतु सम्पर्क नहीं किया गया एवं मरीज के पास आॅक्सीमीटर एवं थर्मामीटर भी उपलब्ध नहीं था। जिसे बीएमओ कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जाना था। जिसे बीएमओ द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया। जो कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को दर्शाता है। जिस पर कलेक्टर द्वारा उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। कारण बताओ सूचना का जवाब संतोषजनक न होने की स्थिति में बीएमओ डाॅ एसके साहू के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।